मुजफ्फरनगर। ड्रग तस्कर हैदर के मुजफ्फरनगर ठिकाने से छापेमारी में 150 किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद की गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस हेरोइन की कीमत करीब 900 करोड़ रुपये होगी। यह हेरोइन गुजरात एटीएस की छापेमारी में बरामद की गई है। ड्रग तस्कर हैदर को एनसीबी ने शाहीन बाग के एक घर से गिरफ्तार किया था। उस समय हैदर के शाहीन बाग वाले घर से 300 करोड़ कीमत की 50 किलो हेरोइन के अलावा 30 लाख कैश और 47 किलो दूसरे नशीले पदार्थ बरामद हुए थे। बताया जा रहा है कि इस सिंडीकेट के तार दुबई ,पाकिस्तान ,अफगानिस्तान और ईरान से जुड़े हैं। अब तक इस सिंडिकेट में कुल 5 लोग गिरफ्तार हुए है।