लखनऊ। 17 जून को ‘ख़बर अब तक’ ने चाइनीज ऐप टिक-टॉक को लेकर बड़ा खुलासा किया था। ‘ख़बर अब तक’ ने अपने खुलासे में चाइनीज ऐप टिक-टॉक को कोरोना वायरस से भी खतरनाक बताया था। इस बीच यूपी पुलिस ने टिक-टॉक समेत 52 चाइनीज ऐप को लेकर बड़ा कदम उठाया है। आईजी एसटीएफ अमिताभ यश ने मोबाइल से तत्काल टिक-टॉक समेत 52 चाइनीज ऐप को हटाने का आदेश दिया है। आईजी एसटीएफ अमिताभ यश ने अपने आदेश में कहा है कि एसटीएफ उ0प्र0 के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी अपने तथा अपने परिवारजनो के मोबाइल फोन से टिकटॉक, यूसी ब्राउजर, हेलो समेत 52 ऐप तत्काल हटा दें क्योंकि इन ऐप से व्यक्तिगत और अन्य डाटा चोरी होने आशंका बनी रहती है।