महिला पत्रकार सुप्रिया शर्मा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज

एक नज़र इधर प्रमुख समाचार मीडिया

वाराणसी। स्क्रोल वेबसाइट की पत्रकार सुप्रिया शर्मा के खिलाफ वाराणसी पुलिस ने विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज किया है। ‘ख़बर अब तक’ को मिली जानकारी के मुताबिक डोमरी गांव की रहने वाली माला देवी नाम की महिला ने सुप्रिया के खिलाफ वाराणसी के रामनगर थाने में ये FIR दर्ज कराया है। दरअसल वेबसाइट ‘स्क्रॉल’ की एग्जिक्यूटिव एडिटर सुप्रिया शर्मा ने 8 जून को प्रकाशित अपनी एक स्टोरी में बताया था कि वाराणसी के डोमरी गांव जिसे पीएम मोदी ने 2018 में सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया था वहां लॉकडाउन के दौरान लोग भूख से परेशान रहे। इस स्टोरी में दावा किया गया था कि इस गांव में लॉकडाउन के दौरान कई लोगों के पास राशन कार्ड नहीं होने की वजह से उन्हें अनाज नहीं मिल पाया, जबकि यूपी सरकार ने 17 अप्रैल को राशन कार्ड के बिना भी जरूरतमंद लोगों को राशन किट दिए जाने की घोषणा की थी। पत्रकार सुप्रिया शर्मा ने अपनी स्टोरी में जिस पीड़ित माला देवी का इंटरव्यू लिया था उसी माला देवी ने अब यह FIR दर्ज कराया है।

माला देवी वाराणसी नगर निगम में आउटसोर्सिंग से सफाई कर्मचारी के तौर पर काम करती हैं। माला का कहना है कि उनके परिवार को लॉकडाउन के दौरान खाने से संबंधित ऐसी कोई समस्या नहीं आई जिसका स्टोरी में जिक्र किया गया है। माला के मुताबिक, सुप्रिया ने अपनी स्टोरी में उनकी गरीबी और जाति का मजाक उड़ाया है जिससे उन्हें ठेस पहुंची है। इस वजह से उन्होने यह FIR दर्ज कराया है। इस मामले में वाराणसी पुलिस का कहना है कि रामनगर थाने में महिला ने आकर पत्रकार के खिलाफ तहरीर दी थी जिसके बाद ये FIR दर्ज हुआ है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *