हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाने के लिए मुख्यमंत्री का निजी सचिव बनकर अधिकारियों को किया फोन, ऐसे हुआ गिरफ्तार



लखनऊ। हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाने के लिए मुख्यमंत्री का निजी सचिव बनकर अधिकारियों को फोन करने वाले जालसाज को मैनपुरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस जालसाज के द्वारा हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाने के लिए इंस्पेक्टर, सीओ के अलावा एसपी को भी फोन किया गया और मुख्यमंत्री के निजी सचिव होने की बात कहकर हड़काने के बाद हिस्ट्रीशीटर को छोड़ देने की बात कही गई। इससे पहले भी यह जालसाज प्रदेश भर के तमाम अधिकारियों को मुख्यमंत्री का निजी सचिव बनकर फोन किया करता था और काम हो जाने पर मोटी रकम भी वसूल करता था।

ख़बरों के मुताबिक मैनपुरी जिले के बेवर थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अपराधी गगन सोलंकी उर्फ राजन गगन को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद थाना बेवर इंचार्ज सुरेश चंद शर्मा के मोबाइल पर फोन आया और खुद को मुख्यमंत्री का निजी सचिव बताकर फोन करने वाले ने गगन सोलंकी को छोड़ देने की बात कही। थानाध्यक्ष द्वारा बात नहीं सुनी गई तो यही फोन सीओ कुरावली और उसके बाद एसपी मैनपुरी के पास भी गया। बातचीत के दौरान फोन करने वाले ने हड़काते हुए आरोपी हिस्ट्रीशीटर को छोड़ देने की बात कही।

फोन संदिग्ध प्रतीत होने पर एसपी मैनपुरी के द्वारा सर्विलांस टीम को लगाया गया। जिसके बाद मैनपुरी पुलिस की सर्विलांस टीम ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर भोगांव-बेवर मार्ग के जीटी रोड से आरोपी जगन किशोर बाजपेई पुत्र गंगा प्रसाद बाजपेई को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी कानपुर नगर के थाना किदवई नगर क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। आरोपी के पास से पुलिस ने मोबाइल बरामद कर लिया है। आरोपी उत्तर प्रदेश के तमाम अधिकारियों को मुख्यमंत्री का निजी सचिव बन कर फोन करता था और उसके एवज में भारी रकम भी वसूल करता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *