यूपी के बेहद चर्चित पूर्व आईएएस अधिकारी नवनीत सहगल को प्रसार भारती का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने उनके नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। नवनीत सहगल का यह कार्यकाल 3 वर्ष का होगा। उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में आईएएस नवनीत सहगल एक बड़ा नाम रहा है। बसपा, सपा और भाजपा की सरकारों में महत्वपूर्ण पद संभालने वाले नवनीत सहगल पिछले साल 35 वर्ष की लंबी सेवा के बाद रिटायर हुए थे। पूर्व आईएएस अफसर नवनीत सहगल के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने कई सरकारों के साथ काम किया और हर सरकार में वे पावरफुल बने रहे। यही उनकी कामयाबी का सबसे बड़ा राज था। नवनीत सहगल एक मात्र ऐसे आईएएस अधिकारी थे जिन्होंने मायावती से लेकर अखिलेश और योगी आदित्यनाथ तक की सरकार में महत्वपूर्ण पद पर काम किया लेकिन किसी भी नेता ने उनके कार्य पर कभी भी संदेह नहीं जताया।
नवनीत सहगल मूल रूप से पंजाब के फरीदकोट के रहने वाले हैं। उनके पिता की नौकरी हरियाणा में थी। इस कारण प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा यहीं से हुई। सिविल सर्विसेज ही नवनीत सहगल का सपना था। नवनीत सहगल पहली बार वर्ष 1988 में सिविल सेवा परीक्षा में बैठे और चुन लिए गए। उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर मिला। एटा में वर्ष 1990 में उन्हें पहली पोस्टिंग मिली। इसके बाद उन्हें देहरादून एसडीएम के रूप में तैनाती दी गई। वर्ष 1996 में नवनीत सहगल को जौनपुर का डीएम बनाया गया। वर्ष 2002 में बसपा-भाजपा की मिलीजुली सरकार बनने के बाद उस समय की मुख्यमंत्री मायावती ने नवनीत सहगल को लखनऊ का डीएम बनाया। वर्ष 2003 में मायावती की सरकार जाने और मुलायम सिंह की सरकार बनने के बाद भी नवनीत सहगल 8 महीने तक लखनऊ के डीएम बने रहे। नवनीत सहगल ऐसे आईएएस अधिकारी रहे, जिन्होंने मायावती से लेकर अखिलेश और योगी आदित्यनाथ तक की कोर टीम में रहकर काम किया और उन्हे हर जगह सराहना मिली।