इस तरह पाएं ऑयली स्किन से छुटकारा, मिलेगा बेदाग निखार

एक नज़र इधर जरूर पढ़ें प्रमुख समाचार

Oily Skin Tips | गर्मियों की शुरुआत होते ही स्किन से जुड़ी तमाम समस्याएं भी शुरू हो जाती हैं। आजकल हर दूसरा व्यक्ति इस समस्या से जूझ रहा है। स्किन में बहुत ज्यादा पसीना या फिर तेल के निकलने के चलते स्किन ऑयली हो जाता है, जिसका खामियाजा आपको तवचा की गंदगी और मुहांसों के रूप में उठाना पड़ सकता है। एक्सपर्ट के मुताबिक स्किन के ऑयली होने के पीछे और भी कई कारण हो सकते हैं जैसे कि स्ट्रेस लेना, खाने में चिकनाई वाली चीजे अधिक लेना, हार्मोन्स में समय-समय पर बदलाव आते रहना इत्यादि। यह ऐसे रीजन है, जिनकी वजह से आपकी स्किन ऑयली हो सकती है। हालांकि ऑयली स्किन कि समस्या युवाओं में सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। इससे निजात पाने के लिए लोग तरह-तरह के नुस्खे आजमाते हैं, जिनमें से कुछ कारगर भी साबित होते हैं। इसी तरह आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताएंगे, जिनके प्रयोग से आप भी ऑयली स्किन से छुटकारा पा सकते हैं।

बेसन और हल्दी-

बेसन और हल्दी के पेस्ट को त्वचा पर इस्तेमाल करने से न सिर्फ टैनिंग दूर होती है, बल्कि इससे ऑयलीनेस और मुंहासों से भी छुटकारा मिलता है। इसके लिए आप एक बड़ा चम्मच बेसन लें, उसमें एक चुटकी हल्दी मिलाएं और पानी की मदद से एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर अच्छे से लगाएं और सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें।

टमाटर का रस

स्किन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी और टमाटर के रस से बना फेस पैक बहुत कारगर साबित होता है। इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले आप मुल्तानी मिट्टी के साथ टमाटर का रस मिलाएं। इसका गाढ़ा पेस्ट तैयार करने के बाद इस पेस्ट को 15-20 मिनट तक फेस पर लगाएं और फिर धो लें।

एलोवेरा

वहीं आप मुल्तानी मिट्टी में फ्रेश एलोवेरा जेल मिलाकर भी फेस पैक तैयार कर सकते हैं। दरअसल, एलोवेरा जेल चेहरे को ठंडा रखता है और काफी फायदा पहुंचाता है। इसके लिए आप इस पैक को 20 मिनट लगाकर रखें और फिर सूख जाने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें।

शहद

मुल्तानी मिट्टी के साथ शहद मिलाकर भी आप पेस्ट तैयार कर सकते हैं। इसमें थोड़ा गुलाब जल भी मिक्स कर सकते हैं। आप जानते ही होंगे कि शहद स्किन के लिए कितना फायदेमंद माना जाता है। इस पेस्ट को 15-20 मिनट तक फेस पर लगाएं और फिर धो लें।

नींबू का रस

ग्लोइंग स्किन के लिए आप मुल्तानी मिट्टी में दो चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें, साथ ही थोड़ा गुलाब जल भी ऐड करें, जो आपकी स्किन को काफी फायदा पहुंचा सकते हैं। इस पेस्ट को थोड़ी देर चेहरे पर लगाएं और फिर ठंडे पानी से धो लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *