Kanpur News | यह ख़बर खाकी को शर्मसार करने वाली है। आगरा के कारोबारी से तीन पुलिसकर्मियों ने 50 किलो चांदी लूटी थी। इस मामले में कानपुर देहात के भोगनीपुर इंस्पेक्टर अजय पाल कथेरिया, दारोगा चिंतनकौशिक शर्मा व हेड कॉन्स्टेबल राम शंकर यादव ही लूटेरे निकले हैं। कानपुर देहात व औरैया जनपद की पुलिस ने देर रात इंस्पेक्टर के आवास पर छापेमारी कर चांदी भी बरामद कर ली है। औरैया पुलिस इंस्पेक्टर अजय पाल कथेरिया व दारोगा चिंतनकौशिक शर्मा को गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर गई है। वहीं, हेड कॉन्स्टेबल राम शंकर यादव मौके से फरार हो गया।
दरअसल तीन दिन पहले आगरा के व्यापारी मनीष सोनी से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर लूट हुई थी। जांच में कानपुर देहात के तीन पुलिसकर्मी ही लुटेरे निकले हैं। औरैया और कानपुर देहात SP की संयुक्त छापेमारी में घटना में लूटी गई चांदी कानपुर देहात के भोगनीपुर इंस्पेक्टर के कमरे से बरामद हुई है। इन तीनों पुसिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और साथ ही इनके खिलाफ आगे की विभागीय कार्यवाही की जा रही है।