Lucknow News | शाइन सिटी ( Shine City ) के MD राशिद नसीम ( Rashid Naseem ) के खिलाफ ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा) के सिफारिस पर सीबीआई ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है। राशिद नसीम की कंपनी शाइन सिटी ( Shine City ) पर करीब 68 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है। राशिद नसीम के खिलाफ 500 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। राशिद के खिलाफ सिर्फ गोमतीनगर कोतवाली में ही 400 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।