पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी और उनके बेटे को मेरठ पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार

एक नज़र इधर जरूर पढ़ें प्रमुख समाचार

Meerut News | बसपा सरकार में मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी ( Haji Yakub Qureshi ) और उनके बेटे इमरान को मेरठ पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पिता-पुत्र दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में अपने रिश्तेदार के यहां छिपे थे। दोनों को दिल्ली से मेरठ लाया गया है। हाजी याकूब कुरैशी और उनका बेटा इमरान बीते 7 महीने से फरार चल रहे थे। याकूब कुरैशी और उनके बेटे पर गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था। मेरठ पुलिस ने पित-पुत्र दोनों पर ही 50-50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की थी।

31 मार्च 2022 को हापुड़ रोड पर याकूब कुरैशी की फैक्टरी में पुलिस ने छापा मारा था। जहां पर अवैध तरीके से मीट पैकिंग का काम चल रहा था। पुलिस ने याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी संजीदा बेगम और बेटे इमरान व फिरोज सहित 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद मेरठ पुलिस ने याकूब कुरैशी और उनके परिवार सहित 7 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। इस मामले में हाजी याकूब कुरैशी का बेटा फिरोज कोर्ट में सरेंडर करके पहले ही जेल जा चुका है जबकि पत्नी संजीदा बेगम अग्रिम जमानत पर बाहर हैं।

याकूब कुरैशी और उनके बेटे इमरान की तलाश में मेरठ पुलिस के साथ एसटीएफ भी लग गई थी। सटीक लोकेशन मिलने पर मेरठ की एसओजी टीम ने आरोपी पिता-पुत्र को शुक्रवार देर रात दिल्ली के चांदनी चौक थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों पिता-पुत्र अपने एक रिश्तेदार के घर पर ही ठहरे हुए थे। हाजी याकूब कुरैशी और उनके बेटे इमरान की गिरफ्तारी होने की जानकारी लगते ही याकूब के समर्थकों में खलबली मच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *