बिहार के सिवान में एक दैनिक अख़बार के पत्रकार पर जानलेवा हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि बेखौफ अपराधियों ने दैनिक हिन्दुस्तान अख़बार के संवाददाता राजेश अनल को गोली मार दी है। घायल पत्रकार को सिवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस गोलीबारी में किसी तरह पत्रकार की जान बच पाई है। राजेश अनल पर यह तीसरी बार जानलेवा हमला हुआ है।
बताया जा रहा है कि देर शाम पत्रकार राजेश अनल जब बाजार से अपने घर वापस लौट रहे थे, इस दौरान महाराजगंज सहारा बैंक मोहन बाजार के पास बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में पत्रकार राजेश अनल को दो गोली लगी है। घटना के पीछे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है।
इस घटना के बाद सिवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि इस मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। बहुत जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।