Lucknow News | उत्तर प्रदेश की सीनियर आईएएस अधिकारी अपर्णा यू के पति को 3300 करोड़ रुपए के घोटाले में नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। अपर्णा यू के पति को आंध्र प्रदेश पुलिस की सीआईडी ने गिरफ्तार किया है। सीनियर आईएएस अधिकारी अपर्णा यू उत्तर प्रदेश में तमाम महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुकी और वर्तमान में एनएचम की मिशन निदेशक हैं। बताया जा रहा है कि अपर्णा के आंध्र प्रदेश में प्रतिनियुक्ति के दौरान घोटाला हुआ था। जिस विभाग में पति ने घोटाला किया है अपर्णा वहीं तैनात थीं। इस मामले में अपर्णा की भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आंध्र प्रदेश पुलिस ने अपर्णा के पति भास्कर को उनके नोएडा स्थित आवास से गिरफ्तार किया है।