Meerut News | डॉक्टर गगन अग्रवाल ( Dr. Gagan Agrawal ) मेरठ के प्रतिष्ठित नवजात शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ है। डॉक्टर गगन पर कुछ महीनों पहले एक मरीज की मां द्वारा गंभीर आरोप लगाये गये थे जो जांच में फर्जी पाये गये हैं। पिछले कई महीनों से डॉक्टर गगन अग्रवाल पर लगे आरोपों की जांच चल रही थी जिसमें वे निर्दोष साबित हुए हैं।
डा. गगन अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही यह बात
महिला द्वारा लगाये गये सभी आरोपों की जांच में निर्दोष साबित होने के बाद डॉक्टर गगन अग्रवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बच्चे की गलतफहमी अथवा नादानी के चलते या परिवार वालो की बदनीयत साजिश के कारण उन्हे और उनके परिवार को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। यह उनकी छवि को धूमिल करने व आर्थिक लाभ के लिए एक बड़ी साजिश थी जिससे उन्हे असहनीय कष्ट हुआ है।