बहराइच। एक महिला अधिकारी का नशे में हंगामा करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो उप श्रमायुक्त रचना केसरवानी का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो बीते 27 अप्रैल का है। उस दिन यह महिला अधिकारी स्वयं कार चलाकर लखनऊ से अपने कार्यालय गोंडा जा रही थी। रास्ता भटक कर महिला अधिकारी की कार बहराइच की तरफ घूम गयी और बहराइच मार्ग पर एक डिवाइडर से टकरा गई। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। वायरल वीडियो में साफतौर पर दिख रहा है कि महिला पुलिसकर्मी नशे में धुत अधिकारी को गाड़ी की पिछली सीट पर बिठाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन वो बार-बार बाहर निकल कर ड्राइविंग सीट पर बैठने का प्रयास कर रही है। इस दौरान महिला अपने को मंडल स्तर का अधिकारी बताकर कमिश्नर से बात करने की भी धौंस देती वीडियो में दिख रही हैं। चर्चा है कि नशे में धुत महिला ने अपना नाम रचना केसरवानी, उप श्रमायुक्त देवीपाटन मंडल बताया।