छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने जनता को दिया ‘मुख्यमंत्री राहत कोष’ का हिसाब, ट्वीटर पर लोग पीएम से मांग रहे हैं दान का हिसाब

एक नज़र इधर प्रमुख समाचार सोशल मीडिया से

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनता के सामने ‘मुख्यमंत्री सहायता कोष’ का हिसाब रखा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि ‘मैं आप सबके बीच मुख्यमंत्री सहायता कोष का हिसाब रख रहा हूं। मैं बताना चाहूंगा कि बीते 24 मार्च से लेकर 7 मई तक मुख्यमंत्री सहायता कोष में विभिन्न दान दाताओं के द्वारा कुल 56 करोड़ 4 लाख 38 हज़ार 815 रुपए की राशि प्राप्त हुई है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि ‘इस फंड से कोरोना की रोकथाम एवं जरूरतमदों की सहायता के लिए राज्य के सभी जिलों को 10 करोड़ 25 लाख 30 हजार रूपए की राशि जारी की जा चुकी है। संकट के समय में आप सरकार पर इतना भरोसा जता रहे हैं तो पारदर्शिता को बरकरार रखना मेरा भी कर्तव्य है। विश्वास है आपका सहयोग आगे भी मिलेगा।’

वहीं दूसरी तरफ लोग ट्वीटर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पीएम केयर फंड का हिसाब मांग रहे हैं। ट्वीटर पर कई लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुराना वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि अगर एक मुख्यमंत्री हिसाब दे सकता हैं तो प्रधानमंत्री को दिक़्क़त किस बात की आ रही हैं, जनता के पैसे का हिसाब जनता को सौपने में कैसी परेशानी।

https://twitter.com/INCIndia/status/1259819292247289859

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *