गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र दत्त शुक्ल का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर गोरखपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में हार्ट अटैक की वजह से उन्हे भर्ती कराया गया था जहां पर उनका निधन हो गया। उपेन्द्र शुक्ला के अचानक निधन पर उनके जानने वाले हैरान हैं। उपेन्द्र शुक्ला की पहचान गोरखपुर के एक जुझारू नेता की रही है।
उपेन्द्र दत्त शुक्ल को योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद खाली हुई गोरखपुर लोकसभा सीट पर भाजपा ने 2018 के उपचुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया था लेकिन वह चुनाव हार गये थे।