घूस लेते पकड़ा गया यह बीएसए, जमकर हो रही है थू-थू

एक नज़र इधर जरूर पढ़ें प्रमुख समाचार

Auraiya News | औरैया के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विपिन कुमार तिवारी को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विपिन कुमार तिवारी ने रिटायर्ड शिक्षक से पेंशन बनवाने के लिए 2 लाख रुपये की मांग की थी। रिटायर्ड शिक्षक ने इस मामले की जानकारी एंटी करप्शन टीम को दे दी। एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाकर शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे बीएसए को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

ख़बरों के मुताबिक महर्षि दयानंद सरस्वती इंटर कॉलेज के शिक्षक रामचरण राजपूत 2020 में रिटायर्ड हो गए थे। रिटायर्ड शिक्षक का 2012 से 2018 तक का करीब 50 लाख एरियर बकाया था। इसको लेकर वह लगातार बीएसए कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे। इस दौरान बीएसए ने उनका एरियर निकालने के नाम पर 2 लाख रुपये घूस की मांग कर दी। जिसके बाद रिटायर्ड शिक्षक ने एंटी करप्शन टीम को मामले की जानकारी दे दी। एंटी करप्शन टीम ने 50 हजार रुपये घूस लेते बीएसए को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि बीएसए विपिन कुमार तिवारी की शादी फरवरी में होनी है। शादी की तारीख भी तय हो गई है। विपिन कुमार तिवारी पहले परिषदीय शिक्षक थे इसके बाद बीईओ बने और फिर आयोग से परीक्षा पास करके औरैया में पहली बार बीएसए बने। विपिन कुमार तिवारी के घूस लेते पकड़े जाने पर पूरे जिले में जमकर थू-थू हो रही है। इनकी गिरफ्तारी के बाद लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *