महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ मामले में जिला प्रोबेशन अधिकारी पर दर्ज हुआ FIR, पुलिस ने हिरासत में लिया



महिला कर्मचारी से अश्लील हरकत करने के मामले में जिला प्रोबेशन अधिकारी राजनाथ राम के खिलाफ FIR दर्ज हो गया है। ख़बरों के मुताबिक राजनाथ राम के खिलाफ आईपीसी की धारा 354ए और 354डी के तहत कौशांबी के मंझनपुर थाने में FIR दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि जिला प्रोबेशन अधिकारी राजनाथ राम को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है। वहीं दूसरी तरफ कौशांबी जिले के विकास भवन स्थित महिला कल्याण विभाग के जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में महिला कर्मचारी से अश्लील हरकत वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक महिलाकर्मी किसी रजिस्टर को लेकर अधिकारी के पास पहुंचती है। अधिकारी पहले रजिस्टर को देखने के बाद उसमें गड़बड़ी को सही करने की बात कहता है। इसके बाद अधिकारी ने महिला कर्मी का यौन उत्पीड़न शुरू कर दिया। महिला कर्मी ने इसका विरोध किया तो उसका हाथ पकड़ लिया। इसके बाद महिला कर्मी हाथ छुड़ाकर कार्यालय से भाग निकलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *