सब कुछ ठीक ठाक रहा तो बहुत जल्द आदमी के अंदर कृतिम दिल (Artificial Heart) धड़केगा। कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी के बाद लोग दिल की बीमारी से बेहद चिंतित थे। फिलहाल आने वाले समय में हृदय रोग संबंधी समस्याओं से जूझ रहे लोगों को काफी राहत मिलने वाली है। दरअसल आईआईटी कानपुर (IIT, Kanpur) के एक्सपर्ट्स ने कृत्रिम हृदय (Artificial Heart) तैयार किया है। जानवरों पर इसका परीक्षण फरवरी या मार्च से शुरू होगा। परीक्षण में सफलता मिलने के बाद इंसानों में इस कृत्रिम हृदय का प्रत्यारोपण किया जा सकेगा। 10 वैज्ञानिकों और डॉक्टरों की एक टीम ने दो साल में इस कृत्रिम हृदय को तैयार किया है।
देश में लगातार हृदय रोग (Heart Disease) तेजी से बढ़ रहा है। बड़ी संख्या में मरीजों को हृदय प्रत्यारोपण की सलाह दी जा रही है। ऐसे में हृदय रोग संबंधी समस्याओं से जूझ रहे लोगों के लिए यह कृत्रिम दिल मददगार साबित होगा। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो अब आने वाले समय में गंभीर रोगियों में कृत्रिम दिल प्रत्यारोपित किए जा सकते हैं।

