..तो क्या अब दो बच्चे या उससे कम वाले ही लड़ पायेगें कोई भी चुनाव

एक नज़र इधर जनचर्चा है प्रमुख समाचार

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दो बच्चों से अधिक वालों पर पाबंदी की ख़बर को लेकर इस समय खूब चर्चा हो रही है। लोग अपने-अपने हिसाब से इसके नफा-नुकसान के कयास लगा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ निर्वाचन नियमावली बदलाव को लेकर राजनीतिक गर्माहट भी बढ़ गई है। कुल नेता जनसंख्या नियंत्रण की खातिर इसका समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कई ऐसे नेता भी हैं जो इसे असंवैधानिक बता रहे हैं।

दरअसल यह चर्चा केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान के लिखे एक पत्र के बाद और तेज हो गई है। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखे इस पत्र में डॉ. संजीव बालियान ने पंचायत चुनाव में दो बच्चों से अधिक वाले व्यक्तियों को निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल नहीं करने का कानून बनाने की मांग की है। डॉ. संजीव बालियान लंबे समय से जनसंख्या नियंत्रण को लेकर मुहिम छेड़े हुए हैं। इसके लिए वे लगातार राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के अलावा सांसदों व विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र भी लिखते रहते हैं।

पंचायत चुनाव में दो बच्चों से अधिक वालों पर पाबंदी को लेकर कई ख़बरें सामने आने के बाद यूपी में चर्चा तेज हो गई है। लोगों के बीच में यह चर्चा है कि अगर कानून बने तो वह सबके लिए होना चाहिए। सभी चुनावों में व जनप्रतिनिधियों पर यह कानून लागू होना चाहिए। हालांकि अब तक जो ख़बरे निकल कर सामने आ रही हैं उसके मुताबिक यूपी सरकार इस तरह के किसी भी कानून को बनाने के पक्ष में नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *