MMMUT Admission Scam : अब मदन मोहन मालवीय टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी में हो गया एडमिशन घोटाला

एक नज़र इधर जरूर पढ़ें प्रमुख समाचार

Gorakhpur News | मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ( Madan Mohan Malaviya University of Technology ) गोरखपुर से बेहद हैरान करने वाली ख़बर सामने आई है। बताया जा रहा है कि फर्जी एलाटमेंट लेटर के जरिए जालसाजों ने विश्वविद्यालय में बड़ा कारनामा कर दिया है। ख़बरों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ( Madan Mohan Malaviya University of Technology ) में बहुत बड़ा एडमिशन घोटाला सामने आया है। बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय ने बड़ी संख्या में ऐसे फर्जी छात्रों को एडमिशन दे दिया है जो कांउसलिंग प्रकिया के तहत मेरिट लिस्ट से बाहर हो गये थे। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि विश्वविद्यालय ने कुछ ऐसे छात्रों का भी एडमिशन कर दिया है जिन्होने विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में भाग ही नहीं लिया था। ‘ख़बर अब तक’ को मिली जानकारी के मुताबिक यह फर्जी एडमिशन बीटेक प्रथम वर्ष के शैक्षणिक सत्र 19-20, 20-21 और 21-22 में हुआ है।

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ( Madan Mohan Malaviya University of Technology ) में बीटेक प्रथम वर्ष में सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इन्फार्मेशन टेक्नालाजी और केमिकल इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में 1047 सीटें हैं। इनमें से 90 प्रतिशत सीटों पर प्रदेश के और 10 प्रतिशत सीटों पर अन्य प्रदेशों के अभ्यर्थियों का प्रवेश लिया जाता है। फिलहाल विश्वविद्यालय में एडमिशन घोटाले की ख़बर सामने आते ही हड़कंप मच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *