ओपी राजभर एक बार फिर बनेंगे योगी सरकार में मंत्री, चर्चा तेज



सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के प्रत्याशी यशवंत सिन्हा की जगह एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मु को वोट देने का ऐलान कर चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। इस ऐलान के बाद इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि अब यूपी में बीजेपी सुभासपा को अपने साथ लेगी और राजभर को योगी सरकार में फिर से मंत्री बनाया जाएगा। ओपी राजभर इसके पहले भी बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़े थे और पिछली योगी सरकार में मंत्री भी बने थे।

इससे पहले राजभर सीएम योगी के बुलावे पर एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मु के सम्मान में आयोजित डिनर में भी गए थे। डिनर के बाद राजभर ने सीएम योगी की तारीफ की थी। शुक्रवार को लखनऊ में मुर्मु को समर्थन देने का ऐलान करते समय भी राजभर ने योगी के साथ ही अमित शाह की भी तारीफ की। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि मुर्मु को समर्थन को लेकर उनकी अमित शाह के साथ भी बैठक हुई थी। राजभर ने बताया कि अमित शाह ने मुलाकात में कहा कि आप अगर मुर्मु को वोट देना चाहते हैं तो प्रेस कांफ्रेंस करके ऐलान कीजिये।

इस समय ओम प्रकाश राजभर को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। लोग कयास लगा रहे हैं कि राजभर ने भले ही अभी अखिलेश यादव के साथ गठबंधन तोड़ने का ऐलान नहीं किया है लेकिन अमित शाह से मुलाकात और बैठकों के बाद अब यह संकेत मिल रहा है कि देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में 2024 की राह आसान करने के लिए राजभर को बीजेपी अपने साथ ले सकती है। इसके साथ ही राजभर को योगी सरकार में मंत्री भी बनाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *