भारत के सबसे चर्चित और अमीर व्यक्ति गौतम अडानी अब दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। फोर्ब्स बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक गौतम अडानी ने बड़ा उलटफेर करते हुए माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स को पछाड़कर अब दुनिया के चौथे सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। अडानी की कुल संपत्ति 113 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई। वहीं, बिल गेट्स 102 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर काबिज है। इस उपलब्धि के बाद संपत्ति के मामले गौतम अडानी से अब केवल दुनिया के तीन कारोबारी ही आगे हैं।