Weather Latest News: गुजरात में भारी बारिश से तबाही, यूपी में बारिश के लिए तरस रहे हैं लोग



गुजरात के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश से लोग परेशान हो गए हैं। भारी बारिश से कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण गुजरात के कई नदियों का जल स्तर बढ़ गया है। एनडीआरएफ की ओर से राहत एवं बचाव कार्य जारी है। लगातार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में लोग बारिश न होने की वजह से काफी परेशान हैं। इस समय यूपी के लोग बारिश के लिए पूजा-पाठ एवं टोटके का सहारा लेने को मजबूर हैं। यूपी के गांव में बारिश लाने के लिए टोटके किए जा रहे हैं।

ख़बरों के मुताबिक यूपी के कई गांव में महिलाएं बारिश लाने के लिए खेतों में हल जोत रही है। इसके अलावा कई गांव में लोग बारिश लाने के लिए कीर्तन करा रहे हैं। यूपी में मॉनसून की कमी के चलते धान रोपने में देरी हो रही है। किसान बारिश ना होने की वजह से काफी परेशान हैं। किसान सूखे की आशंका से भयभीत हैं। यही कारण है कि इंद्र देवता को मनाने के लिए गांव में अलग-अलग तरीके से पूजा-पाठ एवं टोटके किए जा रहे हैं। यूपी के महराजगंज जिले में महिलाओं ने इंद्र भगवान को खुश करने के लिए सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल को कीचड़ से नहला दिया। मान्यता है कि किसी व्यक्ति के ऊपर कीचड़ फेंकने से या उसे नहलाने से इंद्र भगवान खुश होते हैं और बारिश कराते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *