आज हम देश के सामने ‘मेरे देश की माटी’ का पहला एपिसोड लेकर आए हैं। हमारा यह प्रयास है कि हम अपने खास कार्यक्रम ‘मेरे देश की माटी’ के जरिए कर्मवीरों-शूरवीरों और रणवीरों की असली कहानी जनता तक पहुचाएं। हम आपके माटी की महक को जन-जन तक पहुंचाएंगे। हमारा यह वादा है कि इस कार्यक्रम में गांव के कलाकारों से लेकर बड़े-बड़े कलाकारों को भी एक ही मंच प्रदान किया जायेगा। यहां नो एक्शन, नो लाइट, नो ड्रामा होगा। अब जनता की प्रतिभा, जनता की कला और जनता की आवाज सीधे इस कार्यक्रम के जरिए जनता तक पहुचेगाी।
आप हमारा पहला एपिसोड जरूर देखें..