बहुत जल्द ‘ख़बर अब तक’ की टीम आपके भी गांव, शहर या घर पहुंच सकती है। दरअसल हम देश की जनता के लिए एक खास कार्यक्रम ‘मेरे देश की माटी’ लेकर आ रहे हैं। अपने इस कार्यक्रम के जरिए हम देश की माटी में पैदा हुए कर्मवीरों-शूरवीरों और रणवीरों की असली कहानी दिखाएंगे। हम आपके माटी की महक को जन-जन तक पहुंचाएंगे। हमारा यह वादा है कि यहां पर कला-संस्कृति और प्रतिभाओं का सम्मान होगा। ‘मेरे देश की माटी’ के जरिए ही आप यह जान पाएंगे कि जिस गांव में 20 साल पहले इलाके के लोग मजदूर खोजने आया करते थे आज वहां लोग अध्यापक खोजने आते हैं। मेरे देश की माटी के जरिए ही आपको पता चलेगा कि गरीबों के एक गांव में कैसे ‘टीम इंडिया’ तैयार हो रही है। मेरे देश की माटी के जरिए ही आप देखेगें कि कैसे इस गांव की माटी में पैदा हुए लोगों ने पूरी दुनिया में अपना परचम लहरा दिया।
अगर आपके भी गांव में, शहर में या फिर घर में कुछ खास है तो मोबाइल उठाइये और हमें लिख भेजिए..
E-mail : bksinghup@gmail.com वाट्सऐप (WhatsApp) – 9453607587
अगर आप ‘मेरे देश की माटी’ से जुड़े रहना चाहते हैं तो हमारे फेसबुक पेज को लाईक (Like) करें : https://www.facebook.com/khabarabtaklive
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब (Subscribe) करें :
http://www.youtube.com/c/KhabarAbTak
हमें ट्वीटर पर फ़ॉलो करें : https://twitter.com/Khabarabtaklive