14 महीनों की गहन पड़ताल के बाद ‘ऑपरेशन ब्लैक&व्हाइट’ (Operation Black&White) के जरिए ‘ख़बर अब तक’ ने 1 दर्जन से भी ज्यादा रीयल एस्टेट कंपनियों को लेकर बड़ा खुलासा किया था। हमने अपने खुलासे में यह बताया था कि कैसे यह रीयल एस्टेट कंपनियां बिना किसी डर-भय के न सिर्फ काले धन को सफेद करने की मुहिम में लगी हुई हैं बल्कि इनके द्वारा खुलेआम रेरा के भी नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। इस दौरान ‘ख़बर अब तक’ की टीम ने उन रीयल एस्टेट कंपनियों को भी बेनकाब किया था जो रेरा के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बना रही थीं। ‘ख़बर अब तक’ के इस खुलासे के बाद संबंधित जांच एजेंसियों ने कई स्तर से जांच भी शुरू कर दिया था। हालांकि इस दौरान कोरोना वायरस का कहर देश में शुरू हो गया जिसके चलते जांच प्रभावित हो गया था। फिलहाल गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने 153 कॉलोनियों को चिह्नित कर इसे विकसित करने वाले कॉलोनाइजर और भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए रियल एस्टेट रेग्युलेशन एक्ट (रेरा) को पत्र लिखा है। इन कॉलोनाइजर्स पर परियोजना लागत का दस फीसदी तक जुर्माना लग सकता है। कॉलोनाइजर को तीन साल की जेल भी हो सकती है।
‘ख़बर अब तक’ का वह खुलासा एक बार फिर देखिए..