उत्तर प्रदेश के बलिया में एक न्यूज़ चैनल के पत्रकार की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। ‘ख़बर अब तक’ को मिली जानकारी के मुताबिक टीवी पत्रकार रतन सिंह सोमवार को पूरे दिन जिला मुख्यालय पर रहने के बाद शाम को फेफना स्थित अपने गांव चले गए। गांव में ही वह किसी के घर बैठने के बाद पैदल अपने घर वापस आ रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि रतन जान बचाने के लिए ग्राम प्रधान के घर में घुस गए लेकिन हमलावरों ने पीछा नहीं छोड़ा और एक-एक कर तीन गोलियां मार दीं जिससे रतन की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस के मुताबिक रतन के पट्टीदारों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने नामजद 10 अभियुक्तों में से 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना की ख़बर मिलते ही पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ ही कई पत्रकार और विभिन्न संगठनों के लोग मौके पर पहुंच गए। पत्रकार रतन सिंह की दुस्साहसिक अंदाज में हुई हत्या से लोगों में भारी आक्रोश है। सोमवार की रात हत्या के बाद परिजनों और ग्रामीणों के साथ ही कई पत्रकार और विभिन्न संगठन के लोग सड़क पर उतर गए। लोगों ने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता से घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाया और एसओ को निलंबित करने की घोषणा कर लोगों को शांत कराया। पुलिस के अनुसार पट्टीदारों से उनका विवाद चल रहा था। पट्टीदारों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने नामजद 10 अभियुक्तों में से 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।