इस समय पूरा देश फेक न्यूज़ से परेशान है। सोशल मीडिया पर लगातार फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगता रहा है। फिलहाल देश में फेक न्यूज़ बनाने और फैलाने के लिए बहुत बड़ा गैंग सक्रिय है। आज हम फेक न्यूज़ फैलाने वाले ऐसे ही एक गैंग का पर्दाफाश करने जा रहे हैं। आज हम आपको एक ऐसे यूट्यूब चैनल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने पिछले 4 दिनों में फेक न्यूज फैलाने का रिकार्ड बना दिया है। इस यूट्यूब चैनल का नाम न्यूज हेडलाइन्स (News Headlines) है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस यूट्यूब चैनल की फर्जी ख़बरों को लाखों लोग देख भी रहे हैं।
इस यूट्यूब चैनल ने देश की मशहूर एंकर अंजना ओम कश्यप और रूबिका लियाकत की फोटो लगाकर कई चौंकाने वाली ख़बरों को पब्लिश किया है। इन ख़बरों में आप देख सकते हैं कि कैसे तमाम तरह के फर्जी और भ्रामक दावे किए जा रहे हैं। फिलहाल ‘ख़बर अब तक’ आम जनता से अनुरोध करता है कि इस तरह की फर्जी और भ्रामक ख़बरों को देखने से बचें। हम बहुत जल्द इससे जुड़ा कुछ और बड़ा खुलासा करेगें।