देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) का अगला बॉस कौन होगा इसको लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। दरअसल सीबीआई निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल का दो साल का निर्धारित कार्यकाल 25 मई को समाप्त हो रहा है। ख़बरों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हाई पॉवर वाली चयन समिति ने शनिवार को एक बैठक में सीबीआई के निदेशक के पद के लिए तीन नामों को शॉर्टलिस्ट किया है। बताया जा रहा है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति को भेजे गए शॉर्टलिस्ट किए गए नामों में कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद, मध्य प्रदेश के डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना और फायर सर्विस, सिविल डिफेंस और होम गार्ड के महानिदेशक ताज हसन के नाम शामिल हैं।
चर्चा है कि 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद और मध्यप्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुधीर सक्सेना में से किसी एक का सीबीआई निदेशक बनना तय है। बताया जा रहा है कि इस पद की रेस में कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद का नाम सबसे आगे चल रहा है। सीबीआई निदेशक का चयन दो साल के निश्चित कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री, सीजेआई और लोकसभा में विपक्ष के नेता की एक समिति द्वारा किया जाता है। महाराष्ट्र कैडर के 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी और मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त सुबोध कुमार जायसवाल ने 26 मई, 2021 को सीबीआई की बागडोर संभाली थी। जायसवाल का दो साल का निर्धारित कार्यकाल 25 मई को समाप्त हो रहा है।