बिना कटे ही पड़ोसी देश को रूला रहा है प्याज, 4 दिन में कीमत 150 रूपये किलो के पार

एक नज़र इधर जरूर पढ़ें प्रमुख समाचार

गोरखपुर/काठमांडू। भारत सरकार की ओर से निर्यात पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद पड़ोसी देश नेपाल में प्याज ने बिना कटे ही रूलाना शुरू कर दिया है। नेपाल में हालात यह है कि प्याज पिछले 4 दिनों में 150 रूपये किलो के पार पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि नेपाल में कई जगहों पर व्यापारियों ने जमाखोरी और कालाबाजारी शुरू कर दिया है जिससे आने वाले दिनों में इसकी कीमत और अधिक बढ़ सकती है। भारत दक्षिण एशिया में प्याज का सबसे बड़ा उत्पादक है। नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका और मलेशिया भारतीय प्याज पर निर्भर हैं।

कई नेपाली मीडिया संस्थानों के हवाले से यह ख़बर मिल रही है कि नेपाल में कई जगहों पर प्लाज की कीमत 150 रुपये प्रति किलो पार कर चुका है। दुकानदार थोक बाजारों में इसे 70-75 रुपए किलो खरीद रहे हैं और खुदरा कीमत 120 से 150 रुपये किलो तक है। कई जगह व्यापारियों ने जमाखोरी और कालाबाजारी शुरू कर दिया है जिससे कीमत 150 से भी ज्यादा पहुंच गया है। जिस तरह प्याज की कीमत नेपाल में लगातार बढ़ रहा है उससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में हालात और खराब होने वाले हैं।

दरअसल भारत में प्याज की कीमतों में तेजी के चलते विदेश व्यापार निदेशालय ने सोमवार को सभी प्रकार के प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने का नोटिस जारी किया था। भारत में भी प्याज की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं क्योंकि दक्षिण भारत में भारी बारिश के कारण प्याज का उत्पादन घट गया है। कर्नाटक और आंध्र प्रदेश सहित दक्षिण भारतीय राज्यों में लगातार बारिश से प्याज के उत्पादन को काफी नुकसान पहुंचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *