कोरोना ने छीन ली युवा पत्रकार नीलांशु शुक्ला की जिंदगी



कोरोना महामारी की चपेट में लगातार देश भर के पत्रकार आ रहे हैं। इनमें से अब तक कई पत्रकारों की मौत भी हो चुकी है। इस बीच लखनऊ से बहुत ही दुखद ख़बर सामने आई है। यहां ‘इंडिया टुडे’ ग्रुप के युवा पत्रकार नीलांशु शुक्ला की कोरोना से मौत हो गई है। नीलांशु महज 30 साल के थे और ‘आज तक’ न्यूज़ चैनल में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।

बताया जा रहा है कि कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर उन्होंने पिछले दिनों अपना टेस्ट करवाया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे होम आइसोलेशन में चले गये। बताया जा रहा है कि बाद में उनकी तबीयत बिगड़ गई और फिर उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर ईलाज के दौरान सोमवार को उनका निधन हो गया। नीलांशु शुक्ला के निधन पर लगातार तमाम पत्रकारों ने दुख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

https://twitter.com/rishabhmanitrip/status/1300674088273289216

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *