यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से पक्षी टकराने के बाद हेलीकॉप्टर की अचानक वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। वाराणसी के पुलिस लाइन से उनके हेलिकॉप्टर ने सुलतानपुर के लिए उड़ान भरी थी लेकिन पक्षी से टकराने के बाद पुलिस लाइन में ही उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करा दी गई। हेलिकॉप्टर की तकनीकी जांच की जा रही है। सीएम योगी के हेलीकॉप्टर की सही सलामत लैंडिंग होने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।