उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में मामूली कहासुनी के बाद एक पत्रकार की कार सवार कुछ लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। फिलहाल सहारनपुर पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ख़बरों के मुताबिक सहारनपुर के थाना कोतवाली देहात के चिलकाना रोड पर पत्रकार सुधीर सैनी अपनी बाइक से सहारनपुर आ रहे थे। वहीं से एक कार में सवार तीन युवकों के साथ सुधीर की ओवेरटेक करने को लेकर कहासुनी हो गई। फिर कार सवार युवकों ने सुधीर पर हमला कर दिया और पीट-पीट कर उनकी हत्या कर दी तथा शव को पानी से भरे गड्ढे में फेंक दिया।
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जहांगीर और फरमान को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है।