IPS बनकर BHU छात्रा का बनाया आपत्तिजनक वीडियो और फिर शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल

एक नज़र इधर जरूर पढ़ें प्रमुख समाचार

Varanasi News | बनारस के काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रा साइबर ठगी का शिकार हो गई है। जौनपुर की रहने वाली छात्रा के अनुसार वह बीएचयू से स्नातक कर रही है। छात्रा के मुताबिक 11 सितंबर की रात व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से काल आई। काल करने वाले ने अपने आप को IPS अंकित गुप्ता बताया और कहा कि वह लखनऊ से बोल रहा है।

छात्रा के अनुसार काल करने वाले ने कहा कि आपकी अश्लील फोटो और वीडियो वायरल हो रहा है। सुबह आपके घर पुलिस जाएगी। छात्रा के अनुसार यह सुनते ही वह डर गई। कॉल करने वाले ने धमकी दी कि यदि पैसा नहीं दोगी तो वीडियो वायरल कर दूंगा। छात्रा के अनुसार युवक के बताए हुए नंबर पर उसने 2400 रुपये ट्रांसफर कर दिया।

इसके बाद भी जालसाज नहीं माना और दोबारा फोन किया। जालसाज ने कहा कि यहां महिला पुलिस है, जो आपकी बॉडी मैच करेंगी। कुछ महिलाओं के नाम बताकर न्यूड होने को कहा, ऐसा करते ही जालसाज ने वीडियो बना लिया। अब वही, वीडियो बनाकर जालसाज और पैसों की मांग कर रहा है। जिसके बाद छात्रा ने लंका थाने में साइबर क्राइम का केस दर्ज कराया।

छात्रा की तहरीर के बाद लंका पुलिस एक्टिव हो गई। इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी झांसी के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *