महाभारत में ‘भीम’ की भूमिका निभाने वाले प्रवीण कुमार सोबती का निधन हो गया है। वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। प्रवीण कुमार ने 74 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है। पंजाब से ताल्लुक रखने वाले प्रवीण कुमार ने ‘महाभारत’ में भीम का किरदार निभाकर खूब नाम कमाया था। निधन से पहले प्रवीण कुमार आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे। उन्होंने मदद के लिए सरकार से गुहार भी लगाई थी।