लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह को हटाने की मांग की है। लखनऊ रेंज के आईजी के पद पर तैनात लक्ष्मी सिंह सरोजनी नगर से बीजेपी उम्मीदवार राजेश्वर सिंह की पत्नी हैं। समाजवादी पार्टी का आरोप है कि आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह अपने पति के पक्ष में मतदान के लिए पुलिस विभाग के कर्मचारियों तथा मतदाताओं पर दबाव बना रही हैं।