जिस उम्र में बच्चे सिर्फ खेलकूद में लगे रहते हैं उसी उम्र में एक बच्ची 1 करोड़ से ज्यादा रूपये हर महीने कमा रही है। इस बच्ची ने महज 7 साल की उम्र में पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना ली है। जिस उम्र में बच्चे सिर्फ खेलकूद में ब्यस्त रहते हैं उस उम्र में ये बच्ची दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूब स्टार्स में शामिल हो चुकी है। आइए इस बच्ची की पूरी कहानी जानते हैं..
यूट्यूब पर धूम मचाने वाली ये छोटी बच्ची रूस की रहने वाली है। इसका नाम एनास्तासिया राद्जिंस्काया है और ये महीने में एक करोड़ 21 लाख रूपये कमाती है। इसकी बच्ची की कुल संपत्ति एक अरब से ज्यादा है। ये बच्ची मात्र 7 साल की उम्र में ही एक आलीशान जिंदगी जीती है। यह बच्ची सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर लोकप्रिय है। एनास्तासिया को दुनिया के सबसे बड़े किड यूट्यूबर के तौर पर जाना जाता है। इस बच्ची के यूट्यूब चैनल को 250 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। ऐसे में ये अकेले यूट्यूब से हर साल 2 अरब की कमाई करती है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि डॉक्टरों ने एनास्तासिया के माता-पिता को इस बच्ची को मस्तिष्क से जुड़ी बीमारी होने की बात बताई थी। हालांकि, ये बात बाद में गलत निकली, लेकिन इसके बाद उसके माता-पिता ने एक फैसला किया। उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ कर इस बच्ची के लिए यूट्यूब पर Like Nastya नाम का चैनल शुरू किया। शुरू-शुरू में इस चैनल पर पढाई-लिखाई से जुड़े हुए प्रोजेक्ट की वीडियो शेयर की जाती थी। मात्र 2 साल के अंदर ही इस चैनल को लोगों का भरपूर प्यार मिला और देखते ही देखते ये आगे बढ़ गया। पिछले साल ये चैनल यूट्यूब पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाला चैनल बन गया।