मुकेश सहनी पर उनके पार्टी के ही नेता ने लगाया गंभीर आरोप, कहा, वसूली के पैसे से लड़ रहे हैं यूपी में चुनाव



पटना। वीआइपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी पर उनकी ही पार्टी के नेता ने बड़ा आरोप लगाया है। वीआइपी के छात्र मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास बॉक्सर ने मुकेश सहनी पर ट्रांसफर-पोस्टिंग में अवैध वसूली का आरोप लगाकर सनसनी पैदा कर दिया है। विकास बॉक्सर का कहना है कि मुकेश सहनी सत्ता के लालच में कुछ भी कर सकते हैं। विकास का दावा है कि ट्रांसफर और पोस्टिंग के जरिए लाखों की वसूली की गई है और उसी पैसे का उपयोग यूपी चुनाव में किया जा रहा है। विकास बाक्सर ने सीएम नीतीश कुमार से मांग की है कि मंत्री मुकेश सहनी ने अपने एक साल के कार्यकाल में जितने भी कार्यों की अनुशंसा की है, चाहे वह ट्रांसफर-पोस्टिंग की बात हो या गाड़ी बांटने की, सबकी जांच कराई जाए, तो बड़ा घोटाला सामने आएगा।

विकास बाक्सर ने कहा कि पशुपालन एवं मत्स्य पालन विभाग में इनके एक साल में किए गए काम की जांच कराई जाए तो सच्चाई सामने आ जाएगी। जुलाई महीने में 109 लोगों की लिस्ट निकाली थी। वैसा-वैसा पांच लिस्ट उनके पास और था। उसमें हर लोग से ट्रांसफर और पोस्टिंग के लिए लाखों की वसूली की गई। उसी पैसे का उपयोग यूपी चुनाव में किया जा रहा है। विकास बाक्सर ने सीएम नीतीश कुमार से मांग की है कि मंत्री मुकेश सहनी ने अपने एक साल के कार्यकाल में जितने भी कार्यों की अनुशंसा की है, चाहे वह ट्रांसफर-पोस्टिंग की बात हो या गाड़ी बांटने की, सबकी जांच कराई जाए, तो बड़ा घोटाला सामने आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *