2019 लोकसभा चुनाव के दौरान एक फोटो खूब वायरल हुई थी। इसमें पीली साड़ी और काला चश्मा पहने एक महिला कर्मचारी पैक्ड ईवीएम मशीन के साथ पोलिंग बूथ पर जाते नजर आई थी। उस समय सोशल मीडिया में पीली साड़ी वाली मैडम खूब लोकप्रिय हुई थीं। 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान एक बार फिर यह महिला पोलिंग अफसर चर्चा में है। पीली साड़ी वाली मैडम का फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पिछली बार पीली साड़ी में नजर आने वालीं रीना द्विवेदी ने अबकी अपना गेटअप चेंज कर लिया है।