छोटे पर्दे की पॉपुलर स्टार जूही असलम: जिस वजह से लोग उड़ाते थे मजाक वही वजह बन गई सबसे बड़ी ताकत



छोटे पर्दे की पॉपुलर स्टार जूही असलम के पर्सनल लाईफ के बारे में कितना जानते हैं आप। एक समय था जब लोग जूही का मजाक उड़ाते थे। लेकिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आकर सब कुछ बदल गया। जिस हाइट की वजह से लोग जूही का मजाक उड़ाते थे वही उसकी सबसे बड़ी ताकत बन गई। ‘बाबा ऐसो वर ढूंढो’ टीवी सीरियल से जूही असलम इतनी फेमस हुईं कि लोग उनका असली नाम भूलकर भारती बुलाने लगे। आज जूही छोटे पर्दे की पॉपुलर स्टार हैं। ‘बाबा ऐसो वर ढूंढो’ के अलावा जूही ने ‘जोधा अकबर’ और ‘कबूल है’ जैसे सीरियल्स में भी काम किया है। जूही अब एक बच्चे की मां भी हैं।

जूही असलम ने साल 2010 में टीवी सीरियल ‘बाबा ऐसो वर ढूंढो’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने भारती नाम की लड़की का रोल निभाया था। जो अमीर परिवार से होती है और बहुत अच्छी होती है लेकिन कम हाइट के चलते उसे और उसके परिवार को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जूही असलम को बिग बॉस 11 के लिए भी अप्रोच किया गया था हालांकि वो इस सीजन का हिस्सा नहीं बनी थीं। जूही और उनके पति अपने बच्चे के साथ बेहद खुश हैं। जूही असलम और करीम 9 अक्टूबर 2018 को शादी के बंधन में बधें थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *