गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। ख़बरों के मुताबिक जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र के एक ब्यक्ति की हत्या उसकी पत्नी ने बेटी और उसके दोस्त के साथ मिलकर की थी। पुलिस का कहना है कि यह ब्यक्ति पिछले दस सालों से पत्नी की आंखों के सामने ही बेटी की इज्जत लूटता था। अब उसकी शादी भी नहीं होने दे रहा था। इस ब्यक्ति के हरकतों से आजिज आकर उसकी पत्नी ने ही बेटी और उसके दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी और फिर शव को दफना दिया। फिलहाल पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करते हुए पत्नी, बेटी और बेटी के दोस्त को जेल भेज दिया है।
एसपी नार्थ मनोज अवस्थी और सीओ चौरीचौरा अखिलानंद उपाध्याय ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर घटना का पर्दाफाश किया। एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने पत्रकारों को बताया कि 17 फरवरी को लाश मिलने के बाद मृतक की पत्नी की तहरीर पर चार पट्टीदारों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया था। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। इसी बीच सीडीआर से पुलिस को महराजगंज के सरफुद्दीन की उपस्थिति मृतक के घर के पास में मिल गई। पुलिस ने सरफुद्दीन को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो पूरी घटना खुलकर सामने आ गई। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के पत्नी और बेटी को भी हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करते हुए पत्नी, बेटी और बेटी के दोस्त को जेल भेज दिया है।