यूपी के जौनपुर में न्यूज वन इंडिया टीवी चैनल के पत्रकार पर जानलेवा हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि पत्रकार देवेंद्र खरे अपने कार्यालय में देर शाम बैठे थे इस दौरान दो नकाबपोश बदमाशों ने उन पर गोली चला दी। पीड़ित पत्रकार की तहरीर पर पुलिस ने जौनपुर के लाइन बाजार थाने में भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के छोटे भाई ऋतुराज सिंह उर्फ छोटू समेत 3 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 506 और 120-B के तहत केस दर्ज किया है।
वारदात के वक्त पत्रकार देवेंद्र खरे लाइन बाजार थाना क्षेत्र के चांदपुर बालू मंडी स्थित अपने कार्यालय पर दोस्तों के साथ बैठे थे। इसी बीच बाइक सवार दो बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। बदमाशों की गोली पत्रकार के मोबाइल पर लगने के बाद पेट और उनके दाहिने हाथ में लगी है। फायरिंग की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, एक बदमाश का हाथ भी पकड़ लिया, लेकिन बदमाशों ने बड़ी चालाकी से हाथ छुड़ाया और अपनी बाइक पर सवार होकर भाग निकले। फिलहाल केस दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया है।