सड़क किनारे रखे गमलों को कार में रखे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूट्यूबर एल्विश यादव सुर्खियों में आ गये हैं। कुछ लोगों ने दावा किया है कि वह कार एल्विश यादव की है। हालांकि वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद एल्विश ने गमले चोरी किए जाने के आरोप से इनकार किया है। एल्विश ने ट्वीट कर कहा कि यह मेरी गाड़ी नहीं है। मेरे बारे में इस तरह की गलत जानकारी मत फैलाएं, जो भी इस तरह गलत सूचना देगा उसके खिलाफ मैं केस करूंगा।
दरअसल गुरुग्राम में जी-20 सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। मेहमानों के स्वागत के लिए मुख्य सड़कों को फूल वाले गमलों से सजाया गया है। इस बीच सड़क किनारे रखे गमलों को कार में रखे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद एल्विश यादव का नाम अचानक चर्चा में आ गया, जिसमें दावा किया गया कि यह कार एल्विश के नाम पर है। हालांकि वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद एल्विश यादव ने ट्वीट कर कहा, यह मेरी गाड़ी नहीं है। मैं सभी से विनम्र निवेदन करता हूं कि मेरे बारे में कोई भी गलत जानकारी न फैलाएं। मैं उन लोगों पर मुकदमा कर रहा हूं जो मेरे बारे में गलत जानकारी फैला रहे हैं।
कौन है एल्विश यादव..
एल्विश यादव एक यूट्यूबर हैं। एल्विश के यूट्यूब चैनल पर कई मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। उनकी वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है। एल्विश अपनी देशी और हरियाणवी कॉमेडी वीडियो के लिए खास तौर पर जाने जाते हैं। सोशल मीडिया पर एल्विश की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। इसके अलावा वह अपने अलग-अलग बयानों को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं।
पुलिस ने असली गमला चोर को किया गिरफ्तार
फिलहाल हरियाणा के गुरुग्राम में गमला चुराने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार शख्स का नाम मनमोहन है और वह गांधीनगर इलाके में रहता है। कार उसकी पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड है। मनमोहन प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है और 40 लाख की कार से घूमता है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और उसके कब्जे से गमला और कार बरामद हो गया है।