महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पहले पति की कर दी हत्या और फिर शव के सामने ही किया हैरान करने वाला यह काम



लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से बेहद हैरान करने वाला यह मामला समाने आया है। ख़बरों के मुताबिक यहां के दुद्धी वार्ड नंबर-6 में रिटायर्ड स्वास्थ्यकर्मी के पुत्र की हत्या उसकी पत्नी ने ही की थी। प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पहले पति को मौत के घाट उतारा, फिर शव के सामने ही सिंदूर से मांग भी भरी। इस पूरी वारदात के दौरान उसके दोनों बच्चे भी पास में सो रहे थे।

सोनभद्र पुलिस ने इस सनसनीखेज घटना का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमी के पास से अवैध असलहा, कारतूस, हत्या में प्रयुक्त रबर का पाइप और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। फिलहाल पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने पत्रकारों को बताया कि गुरुवार सुबह में पुलिस को राजीव श्रीवास्तव के हत्या की सूचना दी गई थी। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की तो घटना घंटों पहले ही होना स्पष्ट हो गया था। पूछताछ में पत्नी के बयान और घटनास्थल के हालात मेल नहीं खा रहे थे। फिर भी पत्नी की तहरीर पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू किया गया।

एएसपी विजय शंकर मिश्रा और दुद्धी सीओ रामाशीष यादव की अगुवाई में दुद्धी कोतवाल राघवेंद्र सिंह, एसओजी प्रभारी साजिद सिद्दीकी, स्वाट प्रभारी अमित तिवारी और सर्विलांस प्रभारी सरोजमा सिंह की टीम ने घटना की जांच की तो कई चौंकाने वाली बात सामने आई। सर्विलांस से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने विंढमगंज रेलवे स्टेशन के पास से लवकुश श्रीवास्तव निवासी सगरा थाना केतार जिला गढ़वा (झारखंड) को पकड़ा।

लवकुश श्रीवास्तव ट्रेन पकड़ कर कहीं भागने की फिराक में था। पूछताछ करने पर लवकुश ने बताया कि राजीव की पत्नी उससे प्यार करती है। बुधवार की रात खाना खाकर बच्चे सो गए तो दोनों ने मिलकर रबर के पाइप से गला दबाकर राजीव की हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस ने राजीव की पत्नी ममता को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *