भारत का रत्न और स्वर कोकिला कहलाने वाली प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है। लता मंगेशकर के निधन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है। सम्मान के रूप में दो दिनों तक राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।
लता मंगेशकर का इलाज करने वाले डॉक्टर प्रतीत समदानी ने जानकारी दी है कि उनका निधन मल्टी ऑर्गन फेल्योर के कारण हुआ है। उनके अनुसार लता मंगेशकर ने रविवार सुबह 8:12 बजे अंतिम सांस ली. उन्हें जनवरी में निमोनिया और कोरोना संक्रमण हुआ था।