‘आज तक’ न्यूज़ चैनल में र्कायरत देश के तेज तर्रार पत्रकार नवीन कुमार दिल्ली पुलिस की बर्बरता के शिकार हो गये हैं। नवीन कुमार ने ट्वीट कर बताया है कि मै बुरी तरह हिला हुआ हुआ हूं और भयानक तकलीफ में। दफ्तर जाते हुए दिल्ली पुलिस के लोगों ने कार की चाबी निकाल ली, वॉलेट, फोन छीन लिया, वैन में डालकर पीटा और भद्दी भद्दी गालियां दी। वो कॉरॉना को रोकने के लिए अपनी ड्यूटी पर थे। हम एक भयावह दौर में हैं। लिख दिया है ताकि इस दौर की सनद रहे..