टीवी न्यूज की दुनिया के जाने-माने चेहरे और सीनियर न्यूज एंकर सुमित अवस्थी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। सुमित अवस्थी के बारे में चर्चा है कि उन्होंने ‘एबीपी न्यूज’ से इस्तीफा दे दिया है और अब ‘टीवी9 भारतवर्ष’ के साथ अपनी नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। हालांकि, अभी इस बारे में आधिकारिक रूप से किसी तरह की पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि सुमित अवस्थी ने इस्तीफा तो दे दिया है, लेकिन मैनेजमेंट उन्हें जाने नहीं देना चाहता है और रोकने की कोशिश में जुटा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ यह भी चर्चा है कि सुमित अवस्थी ‘टीवी9 भारतवर्ष’ जा रहे हैं और वहां उनकी फाइनल बातचीत भी हो गई है।
दरअसल कुछ दिन पहले ‘टीवी9 भारतवर्ष’ में मैनेजिंग एडिटर के पद से इस्तीफा देने के बाद संत प्रसाद राय को एबीपी न्यूज में वाइस प्रेजिडेंट (न्यूज एंड प्रॉडक्शन) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पहले यह जिम्मेदारी सुमित अवस्थी संभाल रहे थे। इस बारे में ‘एबीपी नेटवर्क’ की ओर से कहा गया था कि नई व्यवस्था के तहत सुमित अवस्थी लीड एंकर के रूप में बने रहेंगे और ‘एबीपी न्यूज’ पर रात आठ बजे के स्लॉट के प्रभारी होंगे तथा वह संत प्रसाद राय को रिपोर्ट करेंगे। संत प्रसाद राय के ‘एबीपी न्यूज’ ज्वाइन करने के बाद से ही यह चर्चा है कि सुमित अवस्थी मैनेजमेंट से नाराज हैं और यहां से अलग हो रहे हैं। फिलहाल इस समय टीवी न्यूज की दुनिया में काफी ‘उठापटक’ चल रही है। इस समय कई बड़े पत्रकारों के लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।