बिहार में भाजपा और जदयू के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इस समय बिहार की गठबंधन सरकार को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। सियासी गलियारे में चर्चा है कि नीतीश कुमार एक बार फिर भाजपा से गठबंधन तोड़कर राजद के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं। चर्चा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे लेकिन इस बार उपमुख्यमंत्री कोई नहीं होगा। तेजस्वी यादव को गृह विभाग की जिम्मेदारी मिलेगी।
जदयू ने मंगलवार को अपने सभी विधायकों और सांसदों को पटना में बैठक के लिए बुलाया है। मुख्यमंत्री आवास पर मंगलवार को ये बैठक होगी। चर्चा यह भी है कि तेजस्वी यादव ने भी अपने सभी विधायकों को पटना में ही रहने का निर्देश दिया है। बिहार की सियासत के लिए आने वाले चंद रोज बेहद अहम हैं। जिस तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार एक के बाद एक भाजपा से किनारा करते जा रहे हैं उससे इन कयासों को काफी बल मिल रहा है।