Gorakhpur News | उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी ने कुशीनगर जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक पर प्रेमजाल में फंसाकर 2 साल तक रेप करने का आरोप लगाया है। किशोरी का आरोप है कि उसके ब्वायफ्रेंड ने होटल में बुलाकर उसके साथ रेप किया और उसका न्यूड वीडियो बना लिया। इसके बाद वह करीब 2 साल तक ब्लैकमेल कर उसे होटल में बुलाकर मनमर्जी करता रहा। कुछ दिन पहले ब्वॉयफ्रेंड ने एक बार फिर उसे होटल में बुलाया और दोस्तों के साथ कमरे में जाने का दबाव बनाने लगा। युवती ने मना कर दिया तो उसने लड़की के गांव में उसका न्यूड फोटो वायरल कर दिया।
ख़बरों के मुताबिक देवरिया जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को कुशीनगर के अहिरौली थाना क्षेत्र के रहने वाले मंजेश गुप्ता ने अपने प्रेमजाल में फंसाया और उसे मिलने के लिए तरकुलहा में बुलाया। किशोरी जब मंजेश से मिलने आई तो मंजेश उसे लेकर फुटहवां इनार स्थित होटल में गया। किशोरी के अनुसार मंजेश ने उसकी इच्छा के विरुद्ध उसके साथ रेप किया और उसका वीडियो बना लिया। इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर मंजेश ने किशोरी का दो साल तक शारीरिक शोषण किया। किशोरी के अनुसार मंजेश हर बार उसे होटल में लेकर आता था। किशोरी के मुताबिक 18 जुलाई को मंजेश ने वीडियो डिलीट करने की बात कहकर उसे होटल बुलाया और दोस्तों के साथ कमरे में जाने का दबाव बनाने लगा। किशोरी ने मना कर दिया तो मंजेश ने उसके गांव में उसका न्यूड फोटो वायरल कर दिया।
किशोरी के गांव में उसका न्यूड फोटो वायरल होने के बाद इसकी जानकारी उसके परिजनों को हुई। परिजनों ने जब किशोरी से पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आ गया। बताया जा रहा है कि पिछले 15 दिनों से किशोरी न्याय के लिए इधर-उधर भटक रही थी। मामला डीआईजी के संज्ञान में आने के बाद युवती के पिता की तहरीर पर चौरीचौरा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। जिस होटल में पिछले 2 साल से युवती का रेप हो रहा था वह होटल पहले भी चर्चा में रहा है। यहां गोरखपुर शहर, देवरिया व कुशीनगर जिले के प्रेमी युगल आये-दिन आते हैं। यहां दो-चार घंटे का समय व्यतीत करने के बाद वह यहां से निकल जाते हैं।

