भ्रष्टाचार देश को खोखला कर रहा, जिन्होंने लूटा, उन्हें लौटाना पड़ेगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

एक नज़र इधर जरूर पढ़ें प्रमुख समाचार

देश की आजादी के 75 साल पूरे हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराया। लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर बधाई। आज विश्व के हर कोने में यह तिरंगा आन, बान और शान के साथ लहरा रहा है। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार को लेकर कहा कि आज बैंक लूटने वालों की संपत्ति जब्त हो रही। जिन्होंने देश को लूटा है उन्हें लौटाना होगा। भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए जनता से शक्ति चाहिए। भ्रष्टाचार देश को खोखला कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा, हमें भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ना होगा। हम एक निर्णायक कालखंड में कदम रख रहे हैं। बड़े-बड़े लोग बच नहीं पाएंगे। मैं लाल किले की प्राचीर से बड़ी जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं।

भाई-भतीजावाद पर चोट करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, लोग सोचते हैं कि मैं सिर्फ राजनीतिक क्षेत्र की बात करता हूं। हिंदुस्तान की हर संस्था में परिवारवाद है। इसके कारण मेरे देश के टैलेंट को नुकसान होता है। सामर्थ्य को नुकसान होता है, जिनके पास अवसर की संभावनाए हैं, वो भाई-भतीजावाद के कारण बाहर रह जाता है। भाई-भतीजावाद के खिलाफ नफरत पैदा करनी होगी। परिवारवादी राजनीति परिवार की भलाई के लिए होती है, देश के लिए नहीं। आइए, हिंदुस्तान की राजनीति व सभी संस्थाओं के शुद्धिकरण के लिए इससे मुक्ति दिलाकर आगे बढ़ें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *